Star and Flop For India in First T20I Against England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को सात विकेट से हराया है। टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस टीम को रोक पाना बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा है। पहले मुकाबले में भारत के लगभग सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन जीत के बावजूद टीम में कुछ कमियां दिखाई दीं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं पहले टी-20 में भारत के लिए स्टार रहे दो खिलाड़ियों के साथ ही एक फ्लॉप खिलाड़ी पर।
#3 स्टार- वरुण चक्रवर्ती
टी-20 इंटरनेशनल में वापसी के बाद से ही वरुण चक्रवर्ती घातक साबित हो रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भी ऐसा ही हुआ। ईडन गार्डन का मैदान चक्रवर्ती के लिए काफी परिचित मैदान है और यहां पर उन्होंने IPL के बहुत से मुकाबले खेले हैं। अच्छी गति के साथ किसी भी पिच पर उछाल हासिल कर लेना चक्रवर्ती के लिए सबसे बड़ा हथियार है।
इसके साथ ही उनकी गुगली को समझ पाना भी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन दोनों को क्लीन बोल्ड करके चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
#2 फ्लॉप- सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव संभवतः इकलौते भारतीय खिलाड़ी रहे जिनका पहले टी-20 की जीत में कोई योगदान नहीं रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सूर्यकुमार खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। भारतीय ओपनर्स के सामने लगातार अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने सूर्यकुमार के आते ही अपनी गति कम कर दी थी। सूर्यकुमार ने लेग साइड पर शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में गई जिसे विकेटकीपर ने लपक लिया। 2024 में टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का प्रदर्शन चिंताजनक रहा था और अब नए साल की शुरुआत भी खराब हुई है।
#1 स्टार- अभिषेक शर्मा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखने के बाद ये सवाल उठ रहे थे कि क्या अभिषेक शर्मा उनकी गति और उछाल से निपट पाएंगे या नहीं। उम्मीद है कि पहले टी-20 के बाद यह सवाल पूछने वाले सभी लोगों को उनका जवाब मिल गया होगा। अभिषेक ने मैदान के चारों तरफ इंग्लैंड के हर गेंदबाज की पिटाई की। मार्क वुड और आर्चर जैसे गेंदबाजों के सामने केवल 20 गेंद में अर्धशतक लगाकर उन्होंने यह दिखा दिया कि फिलहाल इस फॉर्मेट में वह भारत के लिए कितने अहम हैं। युवा अभिषेक ने आठ छक्के और पांच चौके लगाकर इंग्लैंड के लिए मैच में कोई उम्मीद नहीं छोड़ी।