India Squad for IND vs BAN T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 6 अक्टूबर से आयोजित होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा की गई है, जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। वहीं, दूसरी ओर एक गेंदबाज के चयन ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है, क्योंकि यह खिलाड़ी अब करीब 3 साल बाद भारतीय टीम में अपनी वापसी करने जा रहा है। बीते कुछ आईपीएल सीजन में गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आए वरुण चक्रवर्ती बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं। बता दें कि, वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 25 जून 2021 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं, उन्हें आखिरी बार नीली जर्सी में स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में 5 नवंबर 2021 (टी20 वर्ल्ड कप 2021) को देखा गया था। ऐसे में अब वरूण चक्रवर्ती करीब 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में अब खिलाड़ी के पास प्लेइंग-11 में जगह बनाते हुए भारतीय स्क्वाड में अपना स्थान पुख्ता करने का एक शानदार मौका उपलब्ध रहेगा।
6 अंतरराष्ट्रीय और 71 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए कुल 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अतिरिक्त वरुण को 71 आईपीएल मैचों का अनुभव है। इस दौरान अपने आईपीएल करियर में वरुण ने 7.56 की इकोनॉमी से किफायती गेंदबाजी करते हुए कुल 83 विकेट हासिल किए हैं। बीते कुछ आईपीएल सीजन में वरुण ने अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से शुरुआती ओवरों में विकेट हासिल करते हुए सभी को खासा प्रभावित किया है।
IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
IND vs BAN टी20 सीरीज शेड्यूल
6 अक्टूबर - रविवार - न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
9 अक्टूबर - बुधवार - अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 अक्टूबर - शनिवार - राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद