IND vs AUS: वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड का काम किया तमाम, फैंस हुए खुश; सोशल मीडिया पर आई मजेदार Memes की बाढ़ 

ट्रेविस हेड बड़ी पारी नहीं खेल पाए (Photo Credit: Getty Images, X/@iiamkrshn, @dogesh_bhai)
ट्रेविस हेड बड़ी पारी नहीं खेल पाए (Photo Credit: Getty Images, X/@iiamkrshn, @dogesh_bhai)

Top Memes after Travis Head wicket IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो रही है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीता लेकिन उसकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे कूपर कोनोली सस्ते में आउट हो गए लेकिन फिर ट्रेविस हेड ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले और भारत की चिंता बढ़ा दी। हालांकि, जब हेड बड़ा खतरा बनने की तरफ अग्रसर थे, तब कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इस बल्लेबाज का काम तमाम कर दिया। हेड का विकेट गिरते ही टीम इंडिया के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय फैंस भी खुश हो गए और सोशल मीडिया पर भी मजेदार मीम्स की बारिश हो गई।

Ad

बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड का आसान कैच छोड़कर भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी थी, क्योंकि इसके बाद हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने शॉट खेलने शुरू किए। हेड ने तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को अपना निशाना बनाया। हालांकि, इसी प्रयास में हेड ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और लॉन्ग-ऑफ पर मौजूद शुभमन गिल ने आगे भागते हुए एक अच्छा कैच लपका। इस तरह हेड की पारी ज्यादा लम्बी नहीं चली और वह 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।

वरुण चक्रवर्ती के द्वारा ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद सोशल मीडिया पर आए Memes

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि ट्रेविस हेड का विकेट भारत के लिए काफी अहम था, क्योंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज जो जितनी देर क्रीज पर रहते हैं, बल्ला लगातार चलता ही रहता है। ऐसे में अगर वह ज्यादा देर टिक जाते तो भारत के लिए मुश्किलें हो सकती थीं लेकिन वरुण ने ऐसा नहीं होने दिया और कंगारू बल्लेबाज जो जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब देखना होगा कि भारतीय टीम अच्छी शुरुआत का कितना फायदा उठा पाती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications