Venkatesh Iyer on his relation with Shah Rukh Khan: भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर इन दिनों चर्चा में हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में वेंकटेश को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि वेंकटेश पिछले सीजन में भी केकेआर टीम से ही खेले थे। किंग खान को वेंकटेश अय्यर की बल्लेबाजी पसंद है। शाहरुख वेंकटेश अय्यर को एक बेहतरीन खिलाड़ी बताते हुए उन्हें भारत का भविष्य बताया था। वहीं अब वेंकटेश ने अपने और शाहरुख खान के रिश्ते पर खुल कर बात की है।शाहरुख सर के बारे में सोचते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है...वेंकटेश अय्यर ने एक इंटरव्यू में अपने और शाहरुख खान के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि जब मैं शाहरुख सर के बारे में सोचता हूं, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा है। वेंकटेश ने आगे कहा कि जब आप सुपरस्टार हों, लेकिन फिर भी आप अपने आस-पास के लोगों को बड़े भाई जैसा माहौल देते हुए सहज महसूस कराने में सक्षम हों, तो यह बहुत अच्छा गुण है। हम सभी के मन में शाहरुख सर की एक निश्चित छवि थी, कठिन से कठिन समय हो, लेकिन वह माहौल को इतना अच्छा और इतना दोस्ताना बना देते हैं कि आप सारी समस्या भूलकर उनके साथ बातें करने लग जाएंगे। View this post on Instagram Instagram Postमां से कहा - आपका बेटा बहुत अच्छा हैवेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के दौरान के वाकये को याद किया और बताया कि उन्होंने बीते आईपीएल के बाद हमसे बात करने में काफी समय बिताया। मुझे याद है कि उस मैच के बाद उन्होंने मुझसे लगभग 45 मिनट तक बात की, किसी मालिक को समय बिताने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने ऐसा किया। वह बातचीत जीवन भर मेरे साथ रहेगी।वेंकटेश अय्यर आगे बात करते हुए कहते हैं कि मुझे याद है कि फाइनल के बाद, मेरी मां मैदान पर आई थीं और शाहरुख सर उनसे मिले और मेरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका बेटा एक बहुत अच्छा बच्चा है। मैंने अपनी मां की आंखों में जो खुशी देखी, मैं सचमुच उस पल को नहीं भूल सकता है। शाहरुख खान मेरी टीम के मालिक होने के साथ एक बहुत अच्छी शख्सियत वाले शख्स हैं।