Venkatesh Iyer Pursuing Phd in Finance: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर अब क्रिकेटर से डॉक्टर बनने वाले हैं। इस स्टार खिलाड़ी के नाम के आगे जल्द ही ‘डॉक्टर’ शब्द का इस्तेमाल होगा। वेंकटेश अय्यर ने इसके लिए अपनी पढ़ाई भी शुरु कर दी है। वेंकटेश अय्यर मेडिकल के क्षेत्र में नहीं बल्कि फाइनेंस में डॉक्टर की डिग्री हासिल करने वाले हैं। दरअसल, वेंकटेश अय्यर ने एमबीए की डिग्री पूरा करने के बाद अब पीएचडी में दाखिला लिया है।। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है। वेंकटेश अय्यर पढ़ाई को बहुत महत्व देते हैं, उनका कहना है कि शिक्षा इंसान का साथ आखिरी दम तक देती है।
वेंकटेश अय्यर नहीं डॉक्टर वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर पढ़ाई को बहुत महत्व देते हैं। इसलिए उन्होंने क्रिकेट खेलने के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखा। अय्यर को क्रिकेट में बचपन से ही रुचि थी लेकिन वह पढ़ाई पूरी करने के बाद ही क्रिकेट खेलते थे। उनकी नजर में ज्ञान का बहुत महत्व है। उनका मानना है कि इससे मैदान पर भी उन्हें सही फैसले लेने में मदद मिलती है।
वेंकटेश अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एजुकेशन इंसान का साथ आखिरी दम तक साथ देती है। कोई भी क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकता लेकिन एजुकेटेड इंसान जरूर रह सकते हैं। इसलिए अगर रिटायरमेंट के बाद जीवन अच्छा करना है तो पढ़ाई जरूरी है। मैं फाइनेंस में पीएचडी कर रहा हूं। अगली बार डॉक्टर वेंकटेश अय्यर से बात करेंगे। डॉक्टर वेंकटेश अय्यर का इंटरव्यू लेंगे।
जीत ही एक मात्र लक्ष्य होता है- वेंकटेश अय्यर
बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। वेंकटेश अय्यर ने इंटरव्यू में आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाता है तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपको कितने रुपए में खरीदा गया है। आपको अपनी टीम के लिए मैच जीतना है। जीत ही एक मात्र लक्ष्य होता है। वेंकटेश अय्यर इस साल केकेआर टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते हैं।