3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मिली जरूरत से ज्यादा रकम

वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit_iplt20.com)
वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit_iplt20.com)

3 Players got more money than expected: विश्व क्रिकेट की सबसे धनवान टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है। रविवार और सोमवार को सऊदी अरब में हुई इस नीलामी में देश-विदेश के कई खिलाड़ियों पर पैसों की जबरदस्त बारिश हुई। जहां कुछ खिलाड़ियों की तो रातों-रात ही किस्मत चमक गई।

इस मेगा टी20 लीग के 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर भी बंपर बोली लगी। विदेशी से भी ज्यादा फ्रेंचाइजियों को देशी खिलाड़ियों ने प्रभावित किया और उन्हें जमकर पैसा दिया। इसी दौरान भारत के कुछ खिलाड़ियों को तो जरूरत से ज्यादा दांव हाथ लग गया। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जरूरत से ज्यादा रकम मिल गई।

3.भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में अब वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी। टीम इंडिया से बाहर रहने के साथ ही भुवी को आईपीएल में भी पिछले कुछ सीजन से खास सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। लेकिन इसके बावजूद इस स्विंग गेंदबाज पर बंपर बोली लगी। भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीद लिया। उन्हें इतनी बड़ी राशि मिलने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।

2.जितेश शर्मा

आईपीएल में अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से सुर्खियों में आए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पर की मेगा ऑक्शन में बल्ले-बल्ले हो गई। इस खिलाड़ी पर नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखे और उन्हें एक मोटी रकम हाथ लग गई। जितेश शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 11 करोड़ रूपये की भारी भरकम प्राइस में अपने साथ जोड़ा। जितेश पर इतनी बड़ी बोली के बारे में तो खुद उन्होंने भी नहीं सोचा था।

1.वेंकटेश अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हैरतअंगेज बोली लग गई। भारतीय टीम से अपना पत्ता साफ करवा चुके इस खिलाड़ी को लेकर मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को अपनी जिद पर रिकॉर्डतोड़ प्राइस देकर अपने नाम कर लिया। वेंकटेश को 23.75 करोड़ रूपये में खरीदा, ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications