Venkatesh Iyer On KKR Captaincy : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने एक बड़ा सवाल है। आगामी सीजन में टीम की कप्तानी कौन करेगा इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए अभी तक अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। केकेआर की कप्तानी के लिए वेंकटेश अय्यर का नाम काफी चर्चा में है और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ियों को खरीदा था। उन्होंने वेंकटेश अय्यर के लिए सबसे महंगी बोली लगाई थी। केकेआर ने अपने चैंपियन खिलाड़ी के लिए 23.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत रकम करके सबको हैरान कर दिया। उन्हें इतनी बड़ी कीमत पर खरीदने के चलते कोलकाता के पर्स में ज्यादा पैसे नहीं बचे और उन्हें हिसाब से ही प्लेयर को खरीदना पड़ा। वेंकटेश अय्यर को जब इतने महंगे दाम में खरीदा गया तो फिर सभी का यही मानना था कि उन्हें अब केकेआर का कप्तान बनाया जाएगा।
मैं कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार हूं - वेंकटेश अय्यर
केकेआर की कप्तानी करने को लेकर अब वेंकटेश अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वेंकटेश अय्यर ने कहा,
निश्चित तौर पर मैं कप्तानी के लिए तैयार हूं। मैंने हमेशा एक चीज कही है कि कप्तानी केवल एक टैग है। मैं लीडरशिप में विश्वास रखता हूं। एक लीडर होने के नाते आपको बड़ा रोल प्ले करना होता है। अगर मुझे कप्तानी का मौका मिला तो मैं बिल्कुल इसे करुंगा। इससे इंकार करने का कोई कारण ही नहीं है। आपको ड्रेसिंग रूम में लीडर होने के लिए कप्तान के टैग की जरूरत नहीं है। आपको बस उदाहरण पेश करने होते हैं। आपको अच्छा रोल मॉडल होना चाहिए, मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी। मध्य प्रदेश की टीम में इस वक्त मैं यही कर रहा हूं।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले सीजन का टाइटल जीता था। इस बार उन्हें नए कप्तान का ऐलान करना होगा।