IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक के बाद भी वेंकटेश अय्यर को नहीं है खुशी, किया अहम वजह का जिक्र 

वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए शतक जमाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने
वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए शतक जमाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बने

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर बल्‍ले से कोहराम मचाते हुए अपने आईपीएल (IPL) करियर का पहला शतक ठोका। अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से शतक जड़ने वाले ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) के बाद दूसरे बल्‍लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 51 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्‍के की मदद से 104 रन बनाए।

हालांकि, वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी केकेआर को जीत नहीं दिला सकी। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 22वें मैच में केकेआर को 14 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से पटखनी दी। केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 185/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

वेंकटेश अय्यर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रयासों की तारीफ की, लेकिन साथ ही बताया कि उन्‍हें किस बात का मलाल रह गया। अय्यर ने कहा, 'मुझे खुशी होती अगर हम विजेता बनते। मगर मैं अपने प्रयासों से खुश हूं। मुझे टीम प्रबंधन ने यही भूमिका दी और मेरी जिम्‍मेदारी है कि उनके भरोसे पर खरा उतरूं।'

वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा, 'सही बात है कि बल्‍लेबाजी के लिए पिच शानदार थी। एक बार आपने 30-40 रन बना लिए तो फिर रन बनाना आसान हो गया था। शतक जमाकर बेहद खुश हूं। मुंबई के दोनों तेज गेंदबाज स्विंग करा रहे थे और अगर आपने उन्‍हें जमने का मौका दिया तो खेलना मुश्किल होता। इसलिए मैंने उन्‍हें अपनी लाइन लेंथ जमाने का कोई मौका नहीं दिया। जब गेंद स्विंग होना बंद हुई तो उन्‍हें खेलना आसान हो गया था।'

वेंकटेश अय्यर ने बताया कि विकेट अच्‍छा था, लेकिन उनकी टीम ने कम से कम 15-20 रन कम बनाए। उन्‍होंने कहा, 'जब आप टीम के लिए कुछ करने जाते हो तो सारा दर्द भूल जाते हो। विकेट वाकई अच्‍छा था और मैं अपनी पारी का लुत्‍फ उठा रहा था। मगर मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाए। फिर जिस तरह मुंबई खेल रही थी, उससे लगा कि वो किसी भी ओवर में जीत दर्ज कर सकती थी। मगर हां, हमने उम्‍मीद के मुताबिक कम स्‍कोर बनाया।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar