Venkatesh Iyer vs Riyan Parag in IPL: आईपीएल के 18वें सीजन में हर दिन के बाद रोमांच दोगुना होता जा रहा है। आईपीएल की इस जबरदस्त टक्कर के बीच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बड़ा अहम मैच होने जा रहा है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच गंवाकर इस मैच में खेलने उतर रही हैं, ऐसे में रॉयल्स और केकेआर जीत के इरादे से मैदान संभालेंगी।
आईपीएल 2025 के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान और स्टार बल्लेबाज रियान पराग व केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर के बीच अपने आपको बेहतर साबित करने की रेस दिख सकती है। दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम के अहम खिलाड़ी हैं ऐसे में यहां दोनों की नजरें एक-दूसरे से साबित करने पर होंगी। रियान पराग ने आईपीएल में 2019 में आगाज किया। तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 2021 में इस लीग में अपना डेब्यू किया, जिसके बाद अय्यर ने अब तक 52 मैच खेले हैं तो वहीं पराग ने 71 मैच खेले हैं। लेकिन यहां आपको बताते हैं दोनों के 52 मैचों के बाद किस खिलाड़ी के आंकड़े ज्यादा बेहतर रहे हैं।
रियान पराग के 52 मैच के बाद आईपीएल आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने साल 2019 में डेब्यू किया। वो इस लीग में पहली बार खेलने उतरे और इसके बाद उन्हें लगातार इस टीम के लिए मौका दिया गया। रियान ने आईपीएल में अपने पहले 52 मैच में अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया। जहां वो 42 पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 576 रन ही बना सके। इस दौरान वो केवल 2 अर्धशतक लगा सके। रियान पराग के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वो अब तक 71 मैच में 24.02 की औसत से 6 फिफ्टी की मदद से 1177 रन बना चुके हैं।
वेंकटेश अय्यर के 52 मैच के बाद आईपीएल आंकड़े
मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को आईपीएल में 2021 में डेब्यू का मौका मिला। वो इस लीग में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेले और अब तक वो उसी टीम का हिस्सा हैं। अय्यर इस वक्त केकेआर के उपकप्तान हैं। उनका आईपीएल में अब तक के करियर में काफी बढ़िया रिकॉर्ड रहा है। वेंकटेश ने अब तक 52 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 50 पारियों में 30.97 की औसत से 1332 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के साथ ही 11 अर्धशतकीय पारियां खेली।
निष्कर्ष: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार बल्लेबाज बन चुके रियान पराग और वेंकटेश अय्यर के आईपीएल करियर के शुरुआती 52 मैचों की तुलना में वेंकटेश अय्यर काफी आगे रहे हैं। वो रियान पराग से काफी ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं, इसलिए उनका पलड़ा भारी है।