भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए बॉलआउट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि खिलाड़ी नेट्स में इसकी तैयारी करते थे और इसी वजह से मैच के समय उन्हें पता था कि किन गेंदबाजों से बॉल-आउट में गेंदबाजी करानी है।
रविचंद्रन अश्विन के साथ उनके यू-ट्यूब शो में बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा,
"हमने वर्ल्ड कप के रूल्स को देखा था और हमें पता था कि अगर मैच टाई होता है, तो बॉल आउट होगा। इसी वजह से नेट्स में हम इसका अभ्यास करते थे। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच यह कॉम्पिटिशन होता था। काफी बल्लेबाज जैसे धोनी, सहवाग और रॉबिन उथप्पा गेंदबाजी करना चाहते थे। नेट्स में हम ऐसे कॉम्पिटिशन रखते थे।"
आपको बता दें कि भारत का पहला लीग मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ टाई हो गया था। भारत की तरफ से बॉल आउट में वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा ने गेंद डाली और तीनों ने ही स्टंप्स पर हिट किया।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं
दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से शाहिद अफरीदी, यासिर अराफत और उमर गुल ने गेंदबाजी की, लेकिन वो तीनों ही हिट नहीं कर पाए। भारत ने 3-0 से बॉल आउट को जीतते हुए इस मैच को जीत लिया।
वेंकटेश प्रसाद ने बॉल-आउट को लेकर कहा,
"हम नेट सेशन में काफी मेहनत कर रहे थे और कुछ फन एलिमेंट होना चाहिए। इसी वजह से हम बॉल आउट का अभ्यास करते थे। मैं पीछे से देख रहा था कि क्या हो रहा है और कौन विकेट पर लगातार हिट कर रहा है। उसी वक्त मैंने देखा सहवाग, उथप्पा और हरभजन सिंह हिट कर रहे थे। मेरे लिए धोनी को कंविंस करने में दिक्कत नहीं हुई कि किन गेंदबाजों से गेंदबाजी करानी है। हमें अपने चांस लेने थे और हमने वीरेंदर सहवाग और उथप्पा के साथ वैसा ही किया।"
वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मुकाबले खेले। इन मैचों में वेंकटेश प्रसाद ने कम्रश: 96 और 196 विकेट लिए। इसके अलावा वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब भारतीय टीम को वनडे में 200 या उससे ज्यादा रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा