रमीज राजा ने दिया बयान, हम पाकिस्तान से बाहर कोई वेन्यू तय नहीं करेंगे

रमीज राजा ने कहा कि वेन्यू पाकिस्तान से बाहर नहीं होंगे
रमीज राजा ने कहा कि वेन्यू पाकिस्तान से बाहर नहीं होंगे

न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) द्वारा पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से काफी बयानबाजी देखी गई है। ऑस्ट्रेलिया भी अगले साल पाकिस्तान दौरे पर टीम भेजने वाला है। इस पर रमीज राजा (Ramiz Raza) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी शायद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की तरह करेगा लेकिन हम पाकिस्तान से बाहर न्यूट्रल वेन्यू की तलाश नहीं करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में रमीज राजा ने कहा कि कई वर्षों से हमारा रुख यह है कि हमने पाकिस्तान में खेलने के लिए आने वाली टीमों में विश्वास जगाने के लिए बहुत त्याग किया है, बहुत पैसा खर्च किया है। इसलिए हम बाहर की ओर नहीं देखने जा रहे हैं या तटस्थ अंतरराष्ट्रीय स्थानों की तलाश नहीं कर रहे हैं। अब से अंत तक वेन्यू पाकिस्तान होने जा रहा है।

रमीज राजा ने कहा कि यहाँ ऑस्ट्रेलिया को जिम्मेदार होना होगा क्योंकि पाकिस्तान की मदद करने की बात है। इसका डोमिनोज प्रभाव नहीं होना चाहिए। वैसी भी क्रिकेट फ्रेटर्निटी छोटी है और ऑस्ट्रेलिया प्रमुख है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का बर्ताव देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्या करेगा, यह देखना होगा।

रमीज राजा को ऑस्ट्रेलिया से खासी उम्मीदें हैं
रमीज राजा को ऑस्ट्रेलिया से खासी उम्मीदें हैं

गौरतलब है कि पाकिस्तान दौरे से हटने के पीछे न्यूजीलैंड ने साफ़ तौर पर सुरक्षा को एक बड़ा कारण माना था। वहीँ इंग्लैंड ने खिलाड़ियों की थकान और मानसिक फिटनेस को प्राथमिकता देने की बात करते हुए दौरे को रद्द कर दिया। यह भी कहा कि इस स्थिति में टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी के लिए भी आदर्श माहौल नहीं होगा। ऐसे में दौरा रद्द करने का निर्णय उचित है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने अगले साल पाकिस्तान में खेलने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

इंग्लैंड के निर्णय के बाद पाकिस्तान की तरफ से कई पूर्व खिलाड़ियों के बयान आए। उधर रमीज राजा ने कहा कि हमें हुए नुकसान के लिए मैं मुआवजे की मांग करूंगा और इसे लेकर दिखाऊंगा। रमीज राजा ने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप में हम इनको दिखाएंगे। पहले हमारे निशाने पर भारत की टीम होती थी, अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नाम भी इसमें जुड़ गया है।

Quick Links