आज हम नज़र डालेंगे क्रिकेट इतिहास में पकड़े गए सर्वश्रेष्ठ कैचों की वीडियो पर, जिसके अंतर्गत हम देखेंगे वह 25 विश्वस्तरीय कैच जो क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा पकड़े गए। वेसे तो क्रिकेट जगत में कुछ ही ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी हैं जो फील्डिंग करते वक़्त गेंद को अपने हाथों में आने के बाद किसी भी हालत में गिराया नहीं करते। इतना ही नहीं उनको हवा में डाइव लगाकर भी गेंद को पकड़ते देखा गया है। ऐसे तो कई सारे खिलाड़ी हुए हैं जो इस कतार में आज भी शामिल हैं जैसे जोंटी रोड्स, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, रिकी पोंटिंग, हर्षल गिब्स, आदि शामिल हैं। क्रिकेट के खेल में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने अपने खेल का लोहा पूर्ण विश्व जगत में मनवाया है साथ ही अपने फैंस का प्यार भी पाया है तथा भली भाँती सुर्खियां भी बटोरी हैं। आइये अब नज़र डालते हैं इस मनोरंजक वीडियो पर: