आईपीएल 2016 के फ़ाइनल से पहले ही पूरे देश में क्रिकेट का बुख़ार सिर चढ़ कर बोल रहा है। और सभी को उम्मीद है उनके चहते क्रिकेटर और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली से, कोहली को समर्थन करने के लिए उनके फ़ैंस हर तरीक़े से इस खिलाड़ी के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। पूरी दुनिया में कोहली के फ़ैंस हैं, कुछ ही दिन पहले कोहली के एक पाकिस्तानी फ़ैस को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। भारत में भी कोहली के दीवानों की संख्या कम नहीं है, बैंगलोर और हैदराबाद के बीच होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले विराट के कई फ़ैस उन्हें चीयर करने के लिए उनकी ही तरह हेयर कट करा रहे हैं। बैंगलोर के रहने वाले कोहली के एक फ़ैन ने तो अपने सिर के पिछले हिस्से में इस तरह डिज़ाइन बनवाया है जो बिल्कुल विराट कोहली की तरह ही है। कोहली ने अब तक आईपीएल के इस सीज़न में 15 मैचों में 919 रन बना लिए हैं और उनके फ़ैंस को उम्मीद है कि इस बार कोहली बैंगलोर को पहली बार आईपीएल का चैंपियन बना दें। देखिए ये वीडियो जिसमें कोहली के एक फ़ैन ने उनके लिए दिया है कोहली स्टाइल हेयर कट: