आज हम एक मजेदार वीडियो पर नज़र डालने वाले हैं, जिसमे भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने एक प्रेसवार्ता के दौरान महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की नक़ल उतारी है। इस बात पर आसानी से यकीन आना कि सचिन तेंदुलकर की भी कोई नक़ल उतार सकता है, वाकई में अविश्वसनीय है। लेकिन अगर सचिन के साथी खिलाड़ी उनकी नक़ल उतारें तो यह अलग बात है। दरअसल मामला यह है कि इस वीडियो में राहुल द्रविड़ ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पुराने दिनों पर प्रकाश डाला है। जहां द्रविड़ ने पूर्व महान बल्लेबाज़ के बारे में एक मैच के दौरान संजय मांजरेकर की कप्तानी में उनके गेंदबाजी करने को लेकर मजेदार प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। द्रविड़ ने सचिन की नक़ल उतारते हुए उनकी आवाज़ निकालकर वहां मौजूद सभी दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। साथ ही उन्होंने अपने मस्ती भरे अंदाज़ में सचिन की चुटकी भी ली। आइये देखते हैं यह मजेदार वीडियो: