टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और वो तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं। अब पंत ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट देते हुए साइकिलिंग करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। पंत का इससे पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक अभ्यास मैच में खेलने का वीडियो भी सामने आया था।
ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह बुरी से चोटिल हो गए थे। हादसे के बाद से पंत क्रिकेट मैदान से दूर हैं और अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं। पंत ने अब साइकिलिंग करते हुए जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह ब्लू रंग की टी-शर्ट और ब्लैक रंग का शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
पकड़। मोड़। पैडल। केवल अच्छे वाइब्स।
पंत के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'वर्ल्ड कप 2023 में हम सभी आपको मिस करेंगे।'
डेविड वॉर्नर ने लिखी दिल छूने वाली बात
बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत के इस वीडियो पर उनके दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने दिल छूने वाली बात लिखी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लिखा, 'इसने मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी।'
बता दें कि ऋषभ पंत चोटिल होने की चलते इस बार आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने टीम की अगुवाई की थी। हालाँकि, पूरे सीजन के दौरान टीम में उनकी कमी काफी खली थी और ये बात खिलाड़ियों ने भी मानी थी। सीजन के दौरान पंत अपनी टीम को चीयर करने के लिए दिल्ली के अपने घरेलू मैदान में पहुंचे थे।