ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) का बैटिंग गार्ड मिटाने का मामला काफी उछला और स्टीव स्मिथ की आलोचना भी की गई। कई तरह क बयान इस मामले में अब तक आ चुके हैं। स्टीव स्मिथ (Rishabh Pant) की खेल भावना पर भी सवाल खड़े हुए थे। इस मामले में भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का बयान भी आया है। विक्रम राठौड़ ने कहा कि ऋषभ पन्त का बैटिंग गार्ड मिटाने का मामला सोशल मीडिया से हमें पता चला।
विक्रम राठौड़ ने कहा कि हम में से किसी को इस बारे में पता नहीं चला था। यहाँ तक कि ऋषभ पन्त को भी पता नहीं चला था कि स्टीव स्मिथ ने उनका बैटिंग गार्ड मिटाया है। सोशल मीडिया पर जब मामले को उठाया गया, तब इस बारे में हमें पता चला। हालांकि विक्रम राठौड़ ने यह भी कहा कि मैं मामले को लेकर कोई बयान नहीं देना चाहूँगा। इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।
ऋषभ पन्त ने की थी तूफानी बल्लेबाजी
सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन जब ऋषभ पन्त का बल्ला लगातार चल रहा था उस समय स्टीव स्मिथ ने ड्रिंक्स के समय उनका बैटिंग गार्ड मिटाया था। कैमरे पर कैद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और उनकी आलोचना भी हुई। हालांकि बाद में स्टीव स्मिथ सहित कई लोगों के बयान भी इस मामले पर आए और बताया गया कि स्मिथ गेंदबाजों की गेंद कहाँ आ रही है, उसको देख रहे थे।
उल्लेखनीय है कि ऋषभ पन्त ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक समय जीत की तरफ कदम बढ़ाए थे। वह जब क्रीज पर थे उस समय लग रहा था कि भारतीय टीम मैच जीत लेगी। उनके आउट होने के बाद स्थिति बदली तब हनुमा विहारी और अश्विन ने पारी संभाली और मैच को ड्रॉ की तरफ लेकर चले गए। ऑस्ट्रेलिया की जीत का सपना अधूरा रह गया था।