विंसी प्रीमियर टी10 लीग के 5वें दिन 3 मुकाबले खेले गए। इन मैचों में ला सूफ्रीयरे हाईकर्स, बोटेनिक गार्डन रेंजर्स और सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की टीम ने जीत हासिल की। आइए जानते हैं विंसी प्रीमियर टी10 लीग में 5वें दिन खेले गए सभी मैचों का परिणाम क्या रहा।मैच नंबर 13 - ला सूफ्रीयरे हाईकर्स vs ग्रेनाडाइन्स डाइवर्सविंसी प्रीमियर टी10 लीग के 13वें मुकाबले में ला सूफ्रीयरे हाईकर्स की टीम ने 10 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए ला सूफ्रीयरे हाईकर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। कास्मस हैकशॉ ने 23 गेंद पर नाबाद 28 और डेरसन मैलोनी ने 18 गेंद पर नाबाद 27 रनों की पारी खेली। आसिफ हूपर ने 2 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।ये भी पढ़ें:विंसी प्रीमियर टी10 लीग: चौथे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्टजवाब में ग्रेनाडाइन्स डाइवर्स की टीम 5 विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी। एलेक्स सैमुअल ने 30 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।मैच नंबर 14 - डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स vs सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्सविंसी प्रीमियर टी10 लीग के 14वें मुकाबले में सॉट्ल पॉन्ड ब्रेकर्स की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। शैमोन हूपर ने 26 गेंद पर 32 रन बनाए और कप्तान लिंडन जेम्स ने 14 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली।सॉल्ट पॉन्ड की टीम ने इस लक्ष्य को 8.2 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज और कप्तान सुनील अम्ब्रिस ने 22 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली। उरनेल थॉमस 16 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।Sunil Ambris is feeling good about his team's performance.The Breakers are the only team to win all 4 of their games so far.How will they fare against Lindon and the Explorers tomorrow at 10:30 am AST ? pic.twitter.com/5e6XOZvM21— VINCY PREMIER LEAGUE (VPL T10 ) (@VPLT10) May 25, 2020ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्हें अगर ओपनिंग का मौका मिलता तो कई रिकॉर्ड बना सकते थेमैच नंबर 15 - बोटेनिक गार्डन रेंजर्स vs फोर्ट शार्लेट स्ट्राइकर्सइस मुकाबले में बोटेनिक गार्डन की टीम ने 6 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए बोटेनिक गार्डन ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। हायरोन शॉलो ने 29 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। जवाब में फोर्ट शार्लेट की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी।विंसी प्रीमियर टी10 लीग अंक तालिका अपडेटHere are the current point standings at the end of TUESDAY (Day 5). pic.twitter.com/kW2tEHciOZ— VINCY PREMIER LEAGUE (VPL T10 ) (@VPLT10) May 27, 2020विंसी प्रीमियर टी10 लीग में 5वें दिन खेले गए मुकाबलों के बाद सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स 5 मैचों में 5 जीत के साथ पहले पायदान पर है, जबकि 5 मैचों में 4 जीत के साथ ला सूफ्रीयरे हाईकर्स दूसरे पायदान पर है।