3 बड़ी उपलब्धि जो IPL में विराट कोहली के नाम हैं दर्ज, अन्य खिलाड़ियों के लिए हासिल कर पाना मुश्किल चुनौती 

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

3 Special achievements of Virat Kohli in IPL: इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का एक बहुत बड़ा नाम है। इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह की किंग कोहली के नाम आईपीएल में भी धूम मचती है। भारत के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए ना जाने कितने ही कारनामे किए हैं और रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Ad

विराट कोहली एक बार फिर से इस मेगा टी20 लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। आरसीबी के साथ शुरुआत से अब तक खेल रहे विराट ने 17 सीजन खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक से एक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इनमें से चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खास उपलब्धि जो विराट ने अपने नाम की हैं।

3.आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने आईपीएल में वो कारनामा किया है जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है। इस सुपरस्टार बल्लेबाज ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। किंग कोहली ने साल 2016 में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पूरे सीजन में कुल 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 81 से ज्यादा की औसत से 973 रन बनाए। इस दौरान 4 शतक के साथ ही 7 अर्धशतक भी उनके बल्ले से आए।

2.आईपीएल में 2 बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते भारतीय

वर्ल्ड क्रिकेट में हाई प्रोफाइल टी20 लीग आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप के पुरस्कार से नवाजा जाता है। ऑरेंज कैप को जीतने का कारनामा क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर जैसे विदेशी बल्लेबाज 2 या उससे ज्यादा बार कर चुके हैं। लेकिन 2 बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते बल्लेबाज तो विराट कोहली ही रहे हैं। विराट ने साल 2016 में 973 रन के साथ ऑरेंज कैप जीता था। तो वहीं इसके बाद उन्होंने 2024 में एक बार फिर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने बल्ले से 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया।

Ad

1. आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की हिस्सा

आईपीएल के इतिहास में अब तक एक से एक बड़ी पार्टनरशिप हुई हैं। जहां 2 बल्लेबाजों ने आपस में मिलकर रनों का अंबार लगाया है। इस लीग के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का हिस्सा विराट कोहली भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इस दिग्गज बल्लेबाज ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया था। 2016 के सत्र में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी। जिसमें विराट ने 55 गेंद में 109 रन की पारी खेली थी। वहीं डिविलियर्स 129 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications