टी-20 में विराट कोहली ये 5 आंकड़े आपका होश उड़ा सकते हैं

virat-kohli-1458740267-800-1463546563-800

भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय विराट कोहली साल-दर-साल क्रिकेट के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। इस साल ही उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली के इस खिलाड़ी से लोगों को आशा है कि वह और बहुत से रिकॉर्ड तोड़ सकता है। 27 साला का ये बल्लेबाज़ खासकर टी-20 में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। जहां लोग इसे सिर्फ पॉवर हिटर खिलाड़ियों का खेल बताते हैं। लेकिन इस प्रतिभावान दायें हाथ के बल्लेबाज़ ने इस छोटे प्रारूप में कमाल का खेल दिखाया है। उनकी क्षमता की तारीफ में हर्षा भोगले ने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली के दिमाग में जीपीएस फिट है। जिससे वह जल्द ही गेंद को समझ लेते हैं।” इस खिलाड़ी ने टी-20 प्रारूप में अपनी सफलता का स्टाम्प लगा दिया है। उनके टी-20 आंकड़े कमाल के हैं। यहां हम आपको उनसे जुड़े 5 आंकड़े बता रहे हैं, जो आपके होश उड़ा देंगे नोट: ये रिकार्ड्स आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब मुकाबले तक के हैं। #1 कैलेंडर इयर में सर्वोच्च औसत साल 2015 के बाद इस 27 साल के बल्लेबाज़ ने इस साल की शुरुआत बड़े ही आक्रामक अंदाज में किया। उसके बाद वह अबतक 1490 रन बना चुके हैं। जहां उनका औसत 25 टी-20 मैचों में 99.33 का है। औसत निकालने का सूत्र यहां उनके सामने किसी गेंदबाज़ की तरह घुटने टेक रहा है। टी-20 में विराट कोहली का औसत ब्रेडमैन की तरह है, जो अब इस साल के कैलेंडर इयर का सबसे ज्यादा है। एक कैलेंडर इयर में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपने आरसीबी के साथी क्रिस गेल से पीछे हैं। क्रिस गेल ने एक कैलेंडर इयर में तीन बार सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। लेकिन औसत के मामले में गेल इस दिल्ली के बल्लेबाज़ से पीछे हैं। #2 चेज करने में चौंका देने वाला औसत viratkohliaus-1463546791-800 हम सभी को पता है कि विराट कोहली चेज करने में काफी माहिर खिलाड़ी हैं। वह ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो चुनौती को ध्यान में रखकर जबर्दस्त बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं। वह दबाव में लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हैं। इस साल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने टीम की जरूरत को विकेट पर जमकर पूरा किया है। उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में टीम का साथ दिया है। कोहली का औसत इस साल 138.25 का रहा है और जबकि लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ये 258 का रहा है। टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन हर किसी को याद है। जहां उन्होंने टीम इंडिया को विषम परिस्थिति से निकालकर सेमीफाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2016 में भी विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के खिलाफ शतकीय प्रहार करके अपनी टीम को जीत दिलाया था। #3 एक टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन virat-kohliipl-1463546922-800 विराट कोहली इस बार आईपीएल में कमाल का खेल दिखा रहे हैं और वह गेंदबाजों पर काफी भारी पड़ रहे हैं। उनकी निरंतर रन बनाने की क्षमता उनकी टीम के लिए काफी अच्छी साबित हुई है। लेकिन उन्होंने इस दौरान रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। केकेआर के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से मैच जिताऊ 75 रन की पारी खेली थी वह कमाल की थी। वह गेल और माइक हसी को किसी टी-20 टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं। कोहली ने 13 मैचों में 865 रन बनाये हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 733 रन का था। जो क्रिस गेल और माइक हसी के क्रमशः 2012 और 2013 में बनाया गया था। #4 टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक virat100-1463547080-800 आईपीएल की शुरुआत से पहले कोहली ने टी-20 में शतक नहीं बनाया था। इससे पहले उनका टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 99 रन था। जो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 2013 में बनाया था। टी-20 के बादशाह कोहली ने अबतक 4शतक बनाये हैं और इस वह ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ चुके हैं। जिन्होंने इंग्लैंड में हुए 2015 के नेटवेस्ट ब्लास्ट में ग्लौकेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए 3 शतक बनाये थे। इस तरह उन्होंने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गुजरात लायंस के खिलाफ विराट ने अपना पहला शतक बनाया था, लेकिन उनकी टीम हार गयी थी। उसके बाद उन्होंने पुणे से जीत छीनते हुए शतक बनाया था। कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ फिर शतक बनाया और अपनी टीम को 144 रन से जीत दिलाने में सफल रहे हालाँकि इसी मैच में डिविलियर्स ने भी शतक बनाया था। इसके बाद कोहली ने बुधवार को पंजाब के खिलाफ अपना चौथा शतक बनाया। #5 टी-20 में सबसे ज्यादा बल्लेबाज़ी औसत kohlit20i-1463547142-800 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने पूरे करियर में 58.60 के औसत से 43 मैचों में 1641 रन बनाये हैं। साथ ही वह अपने पूरे टी-20 करियर में जीरो पर कभी भी आउट नहीं हुए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में अरोन फिंच का नाम आता है। जिनका 38.96 का औसत है। जो इस भारतीय सुपरस्टार से काफी पीछे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का औसत 91.8 है। इस बल्लेबाज़ ने सभी को हैरत में डालते हुए जिन मैचों में जीत हासिल किया है। उसमें उनका औसत 122.83 का रहा है। विराट कोहली इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में आते हैं, जिनका नाम निसंदेह भविष्य में आल टाइम ग्रेट्स में लिया जायेगा। लेखक-पल्लब चटर्जी, अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications