विराट कोहली इस बार आईपीएल में कमाल का खेल दिखा रहे हैं और वह गेंदबाजों पर काफी भारी पड़ रहे हैं। उनकी निरंतर रन बनाने की क्षमता उनकी टीम के लिए काफी अच्छी साबित हुई है। लेकिन उन्होंने इस दौरान रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। केकेआर के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से मैच जिताऊ 75 रन की पारी खेली थी वह कमाल की थी। वह गेल और माइक हसी को किसी टी-20 टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं। कोहली ने 13 मैचों में 865 रन बनाये हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड 733 रन का था। जो क्रिस गेल और माइक हसी के क्रमशः 2012 और 2013 में बनाया गया था।
Edited by Staff Editor