आईपीएल की शुरुआत से पहले कोहली ने टी-20 में शतक नहीं बनाया था। इससे पहले उनका टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 99 रन था। जो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 2013 में बनाया था। टी-20 के बादशाह कोहली ने अबतक 4शतक बनाये हैं और इस वह ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ चुके हैं। जिन्होंने इंग्लैंड में हुए 2015 के नेटवेस्ट ब्लास्ट में ग्लौकेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए 3 शतक बनाये थे। इस तरह उन्होंने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गुजरात लायंस के खिलाफ विराट ने अपना पहला शतक बनाया था, लेकिन उनकी टीम हार गयी थी। उसके बाद उन्होंने पुणे से जीत छीनते हुए शतक बनाया था। कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ फिर शतक बनाया और अपनी टीम को 144 रन से जीत दिलाने में सफल रहे हालाँकि इसी मैच में डिविलियर्स ने भी शतक बनाया था। इसके बाद कोहली ने बुधवार को पंजाब के खिलाफ अपना चौथा शतक बनाया।