फ्रांस के राजदूत के साथ नजर आये विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा के कान्स में डेब्यू को लेकर मिला अहम अपडेट

Photo courtesy: Emmanuel Lenain Twitter
Photo courtesy: Emmanuel Lenain Twitter

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसने फैंस को उत्साहित कर दिया है। उनके कैप्शन से लग रहा है कि अनुष्का शर्मा इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली हैं।

दरअसल, इमैनुएल ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ कांस ट्रिप पर चर्चा करने की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से मिलकर खुशी हुई! मैंने विराट और टीम इंडिया को आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं और कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुष्का की यात्रा पर चर्चा की।
A pleasure meeting @imVkohli and @AnushkaSharma!I wished Virat & #TeamIndia all the best for the upcoming tournaments, and discussed Anushka's trip to #CannesFilmFestival.🏏 🎞️ https://t.co/ex5zfzo1oZ

बता दें, कान्स फिल्म महोत्सव फिल्म उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव में से एक है। यह इस साल 16 मई से 27 मई तक चलने वाला है और यह अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और पेशेवरों से जुड़ने का एक प्रमुख मंच है।

इमैनुअल के इस ट्वीट से फैंस में एक खुशी की लहर फैल गई है क्योंकि उन्हें अब उम्मीद है कि वो अनुष्का को इस साल कान्स में डेब्यू करते हुए देख पाएंगे। इस रोमांचक खबर ने फिल्म और क्रिकेट जगत दोनों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। फैन्स बेसब्री से अनुष्का के रेड-कार्पेट लुक और फेस्टिवल में परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच फैन्स की नजर आईपीएल 2023 में विराट कोहली की प्रोग्रेस पर भी है। उन्होंने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 364 रन बनाये हैं। वहीं उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस आईपीएल में अभी तक अपने 9 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंको के साथ बैंगलोर पाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर है। फैंस चाहते हैं कि टीम इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे और आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment