भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट में विराट का बल्ला खूब चल रहा है। मेगा लीग में आरसीबी अपना सातवां मुकाबला कल यानी 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले विराट कोहली खुद को फ्रेश और चार्जअप करने के लिए आज अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ लंच डेट के लिए गए। इस दौरान अनुष्का के माता-पिता और कुछ खास दोस्तों ने भी दोनों को ज्वाइन किया, जिसकी तस्वीरें अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अक्सर साथ में समय बिताते नजर आ जाते हैं। विरुष्का अपनी बेटी वामिका और फैमिली मेंबर्स के लिए भी समय निकाल लेते हैं। आईपीएल 2023 में भी अनुष्का अपने पति विराट और उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए कई मुकाबलों में स्टेडियम में नजर आई हैं। 22 अप्रैल, शनिवार को विराट-अनुष्का अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर कर साउथ इंडियन खाने का मजा लेने बैंगलोर के एक होटल पहुंचे। जहाँ सभी ने डोसा और शाकाहारी व्यंजनों का लुत्फ उठाया, जिसकी तस्वीरें अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। वहीं, वापसी के दौरान अनुष्का ने आइसक्रीम का भी मजा लिया।अनुष्का शर्मा के इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉटलंच डेट के बाद विराट कोहली ने किया हैवी वर्कआउटगौरतलब है कि विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है। परिवार के साथ लंच डेट से आने के बाद कोहली जिम में हैवी वर्कआउट करते नजर आये, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कोहली अलग-अलग वजन को बारी-बारी से उठाकर वर्कआउट करते दिख रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post