विराट कोहली सहित मुंबई के कुछ अन्य खिलाड़ी बायो बबल में शामिल हुए

 विराट कोहल
विराट कोहल

भारतीय टीम (Indian Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए यूके की यात्रा करने के लिए तैयार है। रवाना होने से पहले भारतीय टेस्ट टीम मुंबई में अलग-अलग ग्रुप में क्वारंटीन में है। कई खिलाड़ी बायो बबल में आ गए हैं, उनमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी शामिल हो गया है।

मुंबई में रहने वाले खिलाड़ियों ने सोमवार को बायो-बबल में प्रवेश किया है, उनमें विराट कोहली भी शामिल हैं। 02 जून को उड़ान भरने से पहले अपने सात-दिवसीय क्वारंटीन को पूरा करने के बाद ही टीम के बाकी सदस्यों को देख पाएंगे। मुंबई के लोगों को छोड़कर अन्य सदस्यों ने 19 मई से 14 दिवसीय क्वारंटीन शुरू किया, जिसमें बीसीसीआई ने पूरी सुरक्षा सावधानी बरती ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस सप्ताह बायो बबल में शामिल होने वालों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

रविन्द्र जडेजा भी मुंबई पहुंचे

इससे पहले रविन्द्र जडेजा ने भी मुंबई पहुंचकर क्वारंटीन होने की जानकारी दी थी। जडेजा ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। बीसीसीआई ने बायो बबल में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए कमरों में ही ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की है। ऐसे में खिलाड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

India v England - 4th Test: Day Three
India v England - 4th Test: Day Three

इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि वह अपने खिलाड़ियों के लिए रोजाना टेस्ट कराएगा क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच और इंग्लैंड के खिलाफ एक हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की दूसरी खुराक की भी व्यवस्था की है। भारतीय पुरुष टीम के अलावा महिला टीम भी 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए उड़ान भरेगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications