Rohit Sharma & Virat Kohli Flop Show: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले करीब एक दशक में सबसे बड़े बल्लेबाज रहे हैं। इन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजाया है। लेकिन इस वक्त हिटमैन और किंग कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। विराट और रोहित एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी सुपर फ्लॉप साबित हुए।
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फेवरेट मानी जा रही थी। इस होम सीरीज में ना सिर्फ भारतीय टीम के जीत की उम्मीदें थी, बल्कि भारत के 2 सबसे बड़े सुपर स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी सुपरहिट परफॉरमेंस की उम्मीद थी। लेकिन टीम इंडिया के ये दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज इस सीरीज में बुरी तरह से नाकाम हुए। जहां विराट और रोहित एक अदद अच्छी पारी को तरस गए। उनके इस खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने सीरीज में मात दी।
एक टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले से निकले सबसे कम रन
टीम इंडिया की सबसे बड़ी रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का करियर बहुत ही प्रभावशाली रहा है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने दुनियाभर में अपना जलवा दिखाया है। लेकिन इस सीरीज में किंग कोहली पूरी तरह से बेअसर रहे। विराट कोहली इस 3 मैचों की सीरीज के 6 पारी में 100 का आंकड़ां तक पार नहीं कर सके। उन्होंने 6 पारी में 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए। इस दौरान किंग कोहली की एक पारी 70 रन की निकली अगर उसे हटा दे तो उनके बल्ले से बाकी 5 पारियों में 23 रन ही बने हैं। इससे साबित होता है कि अब विराट अपने करियर के ढलान पर नजर आने लगे हैं। वहीं मुंबई में कोहली पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 रन बना सके। जिसके बाद वो अपने टेस्ट करियर में पहली बार किसी टेस्ट में सबसे कम स्कोर पर आउट हुए हैं।
पूरी सीरीज में 100 का आंकड़ां भी पार नहीं कर सके हिटमैन
भारतीय टीम को अभी कुछ ही महीनों पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने का कमाल कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद हिटमैन का तांड़व पूरी तरह से ठंड़ा पड़ गया है। रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। उन्हें कीवी गेंदबाजों ने खूब परेशान किया और वो 3 टेस्ट की 6 पारी में केवल 91 रन बना सके। रोहित के लिए पूरी सीरीज को मिलाकर भी शतक जितने रन भी मुश्किल हो गए। रोहित इस दौरान सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके। उन्हें ऐसे आउट होते देखा गया, मानों वो एक नौसिखिए बल्लेबाज हो।