Rohit Sharma And Virat Kohli Message for Fans: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया खिताब पर कब्जा जमाने से सिर्फ एक कदम दूर है। फाइनल मुकाबले में अब टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होनी है, जो कि 9 मार्च को दुबई में होना है। इस मैच में भारतीय टीम के तमाम फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा से होंगी। टूर्नामेंट में अब तक विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है। वहीं, रोहित शर्मा भले ही खिलाड़ी के तौर पर कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन उनकी कप्तानी काफी शानदार रही है। फाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस से खास वादा किया है और टीम को सपोर्ट करने के लिए उनका आभार भी जताया है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस की सपोर्ट की मांग
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी वीडियो में विराट कोहली ने कहा, 'मैं फैंस को बस यही कहना चाहता हूं कि आप आएं और हमें सपोर्ट करें, जैसा आप हमेशा करते हैं। दुबई भारत से ज्यादा दूर नहीं है। हम हमेशा आपके सपोर्ट को महत्व देते हैं। बड़े और दबाव वाले मैचों में आप हमेशा हमारे पीछे खड़े रहते हैं। उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहा हूं। हम हमेशा आपके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे और हर वो चीज करेंगे, जिसे भारत का झंडा ऊंचा रहे। हम आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे।'
वहीं हिटमैन ने कहा, 'हमेशा हमें सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू। आपका सपोर्ट हमारे लिए काफी अहम है। अगर आप ऐसे ही हमारा सपोर्ट करते रहे तो हम आपको निराश नहीं करेंगे। हम मैदान पर अपना बेस्ट देंगे।'
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी फैंस से सपोर्ट की उम्मीद की। उन्होंने कहा, 'हम ट्रॉफी को वापस घर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
भारत के फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अगर टीम इंडिया हारती है, तो फैंस को एक तगड़ा झटका भी लग सकता है। दरअसल, दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत को फाइनल मैच में हरा देती है, तो रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, अगर टीम इंडिया ट्रॉफी जीतती है, तो वो बतौर खिलाड़ी वनडे टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।