Champions Trophy सेमीफाइनल में लगातार तीसरी बार खेलेंगे विराट कोहली, जानें पिछले दो में कैसा था प्रदर्शन

Neeraj
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Virat Kohli score in previous 2 CT Semifinals: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में है। इससे पहले दो बार उन्होंने फाइनल भी खेला था और इस बार भी उनकी निगाहें फाइनल खेलने पर होंगी। भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन 2017 में पाकिस्तान ने उन्हें फाइनल में हरा दिया था। 2013 और 2017 दोनों में ही फाइनल तक भारत को ले जाने में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी। इस बार भी कोहली ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। कोहली भी लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं पिछले दो सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।

Ad

#2 बनाम श्रीलंका 58*- 2013

2013 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में केवल 181 रन बना सकी थी। इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने केवल 35 ओवर में ही मैच जीत लिया था। शिखर धवन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई थी। कोहली 64 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

#1 बनाम बांग्लादेश 96* - 2017

2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सामना सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 264 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। रोहित ने इस मैच में नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी तो वहीं कोहली ने केवल 78 गेंद में ही नाबाद 96 रन बना दिए थे।

कोहली और रोहित ने भारत को नौ विकेट से यह मुकाबला जिताया था और फाइनल का टिकट दिलाया था। कोहली की पारी की सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्होंने 78 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके लगाए थे और उनकी स्ट्राइक रेट रोहित से काफी अधिक रही थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications