भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज (IND vs NZ) में ब्रेक दिया गया है। इस दौरान वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर हैं। बीते दिन (30 जनवरी) कोहली और अनुष्का ऋषिकेश में दयानंद गिरी के आश्रम में पहुंचे थे। वहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आश्रम के जन संपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल ने बताया कि उन्होंने यहाँ पहुँचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए। साथ ही गंगा घाट पर संत-पंडितों के साथ गंगा आरती भी की। विराट और अनुष्का की ऋषिकेश यात्रा का आज दूसरा दिन है। यह जोड़ी आज स्वामी दयानंद आश्रम में आयोजित हुए अनुष्ठान में शामिल हुई। अनुष्ठान के बाद कोहली और अनुष्का ने संतों के लिए भंडारे का आयोजन किया और सबको भोजन करवाया। इसके साथ ही उन्होंने वस्त्र और दक्षिणा भेंट कर संतों का आशीर्वाद लिया।
गौरतबल है कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से पहले कोहली अपने परिवार के साथ वृंदवान पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने श्री परमानंद से आशीर्वाद लिया था। वहां से लौटने के बाद कोहली ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली से होंगी टीम को उम्मीदें
गौरतबल है कि न्यूजीलैंड का भारत दौरा कल खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के बाद खत्म हो जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में खेले जाने वाले मैच से होगी। विराट कोहली मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं और टीम के साथ फैंस को भी पूरी उम्मीदें हैं कि वो सीरीज में इस लय को बरकरार रखेंगे।