वृंदावन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किया दिल जीतने वाला काम, देखें वायरल तस्वीरें 

Neeraj
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की वृंदवान की तस्वीरें
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की वृंदवान की तस्वीरें

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट से दूर रहकर अपने परिवार संग अपनी छुट्टियां बिता रहे हैं। हाल ही में कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ वृंदावन पहुंचे। यहाँ से इन दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि दाएं हाथ के दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी छुट्टियों को पूरी तरह से प्राइवेट रखा है। यह कपल वृंदावन में नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचा। जहाँ विराट और अनुष्का ने ध्यान भी लगाया और फैंस के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान कोहली-अनुष्का ने आश्रम को कुछ कंबल भी दिए। इनके मैनेजर ने बताया कि विराट और अनुष्का इस समय धार्मिक यात्रा पर हैं। ये कपल बीते बुधवार को वृंदावन पहुंचा था और यहाँ उन्होंने बाबा के समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन भी किये और करीब एक घंटे तक आश्रम में रुके।

More pictures of Virat Kohli and Anushka Sharma at Neem Karoli Baba Ashram in Vrindavan. ❤️#Virushka https://t.co/iht5vVbW3F

गौरतबल है कि विराट और अनुष्का ने अपने-अपने प्रोफेशनल करियर से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और इस दौरान दोनों साथ में क्वालिटी समय बिता रहे हैं। विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में ब्रेक दिया है। वहीं अनुष्का शर्मा ने हाल में 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी की है जो कि दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने हासिल की 1-0 की लीड

टी20 सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारत की कप्तानी सौंपी गई है। हार्दिक की अगुवाई में टीम ने पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 2 रनों से मात देते करीबी जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जिससे विराट कोहली भी नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment