Virat Kohli and Anushka Sharma spend best day ever in Brisbane: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी शादी की सातवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। फैंस के साथ-साथ उनके दोस्तों ने भी इस कपल को एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाईयां दीं। इसी बीच एनिवर्सरी के दो दिन बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बहुत ही सादगी से एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया। कोहली और अनुष्का ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसब्रेन में क्वालिटी टाइम बिताया, जिसकी तस्वीरें अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
विराट और अनुष्का ने अब तक का सबसे अच्छा दिन बिताया
शुक्रवार की सुबह अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की। पहली इंस्टा स्टोरी में, अनुष्का ने टेस्टी खाने की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें बर्गर और फ्राइज थे। अनुष्का ने तस्वीर के साथ लिखा कि अब तक का सबसे अच्छा दिन (साथ में ब्लू हार्ट इमोजी भी लगाया)।'
वहीं दूसरी स्टोरी में अनुष्का ने अपनी और विराट की एक सेल्फी भी पोस्ट की। फोटो में दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के लिए पोज देते समय विराट ने अपने हाथ में फ्राइज पकड़ रखी थी। अनुष्का ने इस तस्वीर में सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है और विराट कोहली नीली टी-शर्ट और डेनिम में नजर आए। अनुष्का ने तस्वीर के साथ 'बैंडिट एंड चिली' लिखा।
गौरतलब है कि विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाला है। अनुष्का को पिछले महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ऑप्टस स्टेडियम में देखा गया था। उनकी मौजूदगी में विराट ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।
अनुष्का शर्मा बड़े परदे पर फिर कब आएंगी नजर
अनुष्का शर्मा ने कई महीनों पहले 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग खत्म की थी। बता दें कि यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है और नेटफ्लिक्स पर आनी थी।। हालांकि कुछ कारणों से इस फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रख दिया गया है। अनुष्का को बड़े पर्दे पर आखिरी बाद साल 2018 में आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी थीं।