विराट कोहली और रवि शास्त्री अम्पायर से भिड़े, मैदान पर माहौल हुआ काफी गर्म 

इंग्लैंड (England) के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Koli) अम्पायर नितिन मेनन पर भड़क गए। उनके अलावा कोच रवि शास्त्री ने भी अम्पायर के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को नॉट आउट करार देने के बाद यह घटना हुई। दिन के अंतिम ओवर में जो रूट के खिलाफ आउट की अपील के बाद मामला गर्मा गया।

दिन के अंतिम ओवर में इंग्लिश कप्तान जो रूट के खिलाफ अक्षर पटेल की गेंद पर कैच की अपील हुई। कैच ऋषभ पन्त ने पकड़ा था। अम्पायर ने फैसले को नकारते हुए आउट नहीं दिया। रिव्यू लिया गया तब गेंद पैड पर लगकर विकेट पर लगती हुई दिखाई दे रही थी। पिच ऑफ़ स्टंप से बाहर होने के कारण इसे इम्पैक्ट अम्पायर्स कॉल दे दिया गया और जो रूट को नॉट आउट दिया गया। इसके बाद अम्पायर नितिन मेनन से विराट कोहली बहस करते हुए नजर आए कि इम्पैक्ट में अम्पायर्स कॉल कैसे हो सकता है। विकेट में लगने के समय अम्पायर्स कॉल हो सकता है। भारतीय कोच रवि शास्त्री भी नाराजगी भरा इशारा ड्रेसिंग रूम से कर रहे थे। कमेंट्री बॉक्स में भी इस फैसले को लेकर असहमति दिखाई दी।

विराट कोहली थे नाराज

तीसरे अम्पायर का निर्णय आने के बाद विराट कोहली लगातार मैदानी अम्पायर से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे। नितिन मेनन इसे इम्पैक्ट आउट ऑफ़ लाइन बता रहे थे। कुछ देर के लिए मैदान पर माहौल गर्म हो गया। रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए इस निर्णय के विरोध में इशारा किया।

हालांकि तीसरे अम्पायर अनिल चौधरी थे और उन्होंने ही रिव्यू के बाद यह फैसला दिया था। टीवी अम्पायर द्वारा इस फैसले के बाद इसे सही नहीं माना गया। इस फैसले की आलोचना भी कई लोगों ने की इसमें फैन्स और क्रिकेट जगत के लोग शामिल थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications