बाबर आजम ने साल 2023-24 में भरा जितना टैक्स, विराट कोहली 13 दिन में ही कर लेते उतनी कमाई

विराट कोहली
विराट कोहली और बाबर आजम (Photo credit: x/virendersehwag, hafizbilal31026)

Babar Azam and Virat Kohli tax difference: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम लगातार अपने खेल के लिए सुर्खियों में रहते हैं। कुछ वक्त पहले तक तो उनकी विराट कोहली से भी तुलना की जाती थी। आज भी कुछ फैंस जहां बाबर आजम का जिक्र आता है, वह उनको विराट से कम्पेयर करने लगते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया कि बाबर आजम ने साल 2023-24 में 29 करोड़ रुपये इनकम टैक्स भरा है। बात बाबर की इनकम की हो रही है, तो विराट कोहली से तुलना होना एकदम लाजिमी है। तो आपको बता दें कि विराट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में तकरीबन 66 करोड़ टैक्स भरा था।

इतना ही नहीं इससे भी एक रोचक आंकड़ा सामने आया है कि जितना बाबर ने पिछले साल टैक्स भरा है उतना विराट कोहली 13 दिन में ही कमा लेते हैं। अब आपको बताते हैं वो भी कैसे। दरअसल विराट कोहली की सालाना इनकम तकरीबन 800 करोड़ रुपए है। जिसका आंकड़ा कुछ इस प्रकार आता है कि विराट एक दिन में करीब सवा दो करोड़ रुपए कमाते हैं। यानी 13 दिन में ही वह 29 करोड़ या उससे ज्यादा रुपये कमा लेते हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली की तुलना में बाबर कहीं भी नहीं टिकते हैं।

बाबर आजम की नेटवर्थ से ज्यादा विराट कोहली ने भरा टैक्स

खबर है कि पिछले वित्तीय वर्ष में पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 29 करोड़ रुपये दिए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के 29 करोड़ रुपये भारत में 8.72 करोड़ रुपये के बराबर होते हैं। बाबर की कुल नेटवर्थ भारत के रुपये के हिसाब से लगभग 41 करोड़ रुपये है, जो कि पाकिस्तानी रुपयों में 136 करोड़ होती है। वहीं कोहली ने इस बार 66 करोड़ का टैक्स भरा है। जाहिर है जितना भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टैक्स भरा है उतनी तो बाबर आजम की नेटवर्थ भी नहीं है। इंटरनेट रिपोर्टस के मुताबिक विराट कोहली की नेटवर्थ 1046 करोड़ रुपए है।

फिलहाल बाबर आजम पाकिस्तान के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बाबर का चयन टीम में हुआ है। उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। वहीं विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं, जिसका दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now