IPL 2020: विराट कोहली एक ही टीम से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली रिकॉर्ड बनाने में बादशाह माने जाते हैं। इसमें कोई शक भी नहीं है। हर प्रारूप में विराट कोहली के बल्ले से कीर्तिमान निकलते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस बार विराट कोहली को एक भी गेंद खेलने की जरूरत नहीं पड़ी, सिर्फ मैदान पर उतरते ही उनके नाम रिकॉर्ड हो गया।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही विराट कोहली किस एक टीम की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली ने आरसीबी की तरफ से 197 टी20 खेले हैं जो अन्य किसी खिलाड़ी ने नहीं किया। विराट कोहली ने सोमरसेट के जेम्स हिल्ड्रेथ से आगे निकल गए। इस खिलाड़ी ने 196 मैच सोमरसेट के लिए टी20 क्रिकेट में खेले थे।

यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

विराट कोहली फॉर्म में हैं

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के शुरआती मैचों में नहीं चला था लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतक के बाद उनमें आत्मविश्वास दिखा और अब उनकी बल्ले से रन निकलना शुरू हुए हैं। आरसीबी की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत मिली लेकिन दिल्ली के खिलाफ टीम की हालत खराब होती हुई दिखी है।

विराट कोहली
विराट कोहली

आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम में विराट कोहली एक अहम कड़ी है। उनको आउट करने के बाद एबी डीविलियर्स ही एक तगड़े खिलाड़ी बचते हैं। आरसीबी की टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक इन दोनों के ऊपर निर्भर करती है। आने वाले मैचों में अगर आरसीबी को आगे जाना है, तो विराट कोहली का बल्ला चलना काफी जरूरी माना जाना चाहिए। विराट कोहली कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में टीम को आगे से लीड करते हैं। उनकी फॉर्म के बाद अन्य बल्लेबाजों से दबाव हट जाता है और टीम को मजबूती मिलती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now