इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का भव्य आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) से हो रहा है। इस मैच में भारत और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की है। अपनी वापसी के साथ ही विराट कोहली ने बल्ले से टी20 फॉर्मेट में इतिहास रचते हुए 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह खास मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अपने करियर के 377वें टी20 मुकाबले में हासिल की। कोहली टी20 फॉर्मेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह मुकाम भारत के किसी भी बल्लेबाज ने हासिल नहीं किया है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली छठे सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 426 मैचों में 11156 रन बनाए हैं।
पारियों के लिहाज से बात करें तो विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने यह मुकाम 360वीं टी20 पारी में हासिल किया है। लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने 345 टी20 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए थे।
वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट को देखें तो इसमें पहले नंबर पर कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल का नाम आता है। उन्होंने 463 टी20 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का नाम है। उन्होंने 660 मैचों में 12900 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 449 मैचों में 12319 रनों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि पांचवें स्थान पर 370 मैचों में 12065 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं।
हालांकि, कोहली वापसी पर बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर सके। वह 20 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की गेंद पर एक जबरदस्त कैच के कारण आउट हुए।