आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आज 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच में आरसीबी की प्लेइंग XI में शामिल होते ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
दरअसल, विराट कोहली आज एम चिन्नास्वामी के मैदान पर अपना 100वां टी20 मुकाबला खेलने उतरे हैं और वह पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने एक मैदान पर मैचों का शतक लगाया है। इस मैदान पर कोहली ने सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं।
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर 80 मैचों के साथ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज है। रोहित ने अपने टी20 करियर में सबसे अधिक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है। धोनी ने अपने टी20 करियर में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 69 मुकाबले खेले हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से विराट कोहली का बेहद खास नाता रहा है। टी20 फॉर्मेट में इस मैदान पर उनके आंकड़े देखने लायक है। उन्होंने 100 मैचों में 3276* रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 25 अर्धशतक आये हैं। वहीं, 113 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। आज जब वह बल्लेबाजी करने आएंगे तो इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली के फॉर्म की बात करें, तो भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक तीन पारियों में 90.50 की औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाये हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। आरसीबी के फैंस चाहेंगे कि एलएसजी के विरुद्ध भी उनका ये फॉर्म जारी रहे।