इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन शुरू हो गया है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मैच में फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। आरसीबी की पारी के दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पारी में 15 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज कोहली लगभग दो महीनों के बाद मैदान पर एक्शन में दिखे। हालाँकि, उनका कमबैक कुछ खास नहीं रहा। पहले मैच में वह 21 रन ही बना पाए। अपनी इस छोटी पारी के दौरान उन्होंने सीएसके के विरुद्ध आईपीएल में 1000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मैच से पहले कोहली ने सीएसके के खिलाफ 985 रन बनाये थे। सीएसके के खिलाफ 1000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए कोहली ने 32 मुकाबले खेले। अपने आईपीएल करियर में कोहली ने सीएसके के खिलाफ अब तक 1006 रन बनाये हैं।
सीएसके के खिलाफ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने चेन्नई की टीम के विरुद्ध 44.04 की औसत से 1057 रन बनाये हैं। अब धवन के साथ कोहली भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली भारत की ओर से टी20 फॉर्मेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने 377वें मुकाबले में इस मुकाम को हासिल किया।
वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। उनके बाद भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 426 मैचों में 11156 रन बनाए हैं।