Virat Kohli ODI Runs Chase: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तगड़ी जंग हो रही है। इस मुकाबले में भारत को जीत हासिल करने के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला हुआ है। भारतीय पारी के दौरान चेज मास्टर विराट कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, कोहली अब वनडे फॉर्मेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बाद इस कारनामे को करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
बता दें कि वनडे क्रिकेट में चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 1989 से 2012 एक दौरान में 42.33 की औसत से 8720 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 52 शतक शामिल रहे। सचिन ने कई मौकों पर लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया था।
विराट कोहली चेज के दौरान 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 166 मैचों में 8030* रन बनाए हैं। इसमें 28 शतक और 41 फिफ्टी शामिल हैं। कोहली ने ये रन 64 से ऊपर की औसत से बनाए हैं।
विराट कोहली ने शिखर धवन के बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 प्लस स्कोर बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी की मदद से किंग कोहली ने शिखर धवन के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। दरअसल, विराट कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज था। धवन ने इस टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में तीन शतक और इतने ही अर्धशतकों की मदद से 701 रन बनाए।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 17 मैचों में 52 से ऊपर की औसत से 791 रन बनाए। ये रन गेल ने 3 शतक एवं 1 अर्धशतक की मदद से बनाए