IPL 2020: विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली के पीछे रिकॉर्ड भागते हैं ये बात हर बार देखने को मिलती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। विराट कोहली ने टी20 करियर में अपने 9000 रन पूरे किये हैं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बनाया। विराट कोहली से हर बार कोई न कोई रिकॉर्ड अपेक्षित होता है और वह अपने फैन्स को निराश भी नहीं करते हैं।

आईपीएल में विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ मैच में टी20 क्रिकेट के 9000 रन पूरे किये। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दूसरे एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कीर्तिमान एशिया में पाकिस्तान के शोएब मलिक ने बनाया था। वर्ल्ड में यह मुकाम हासिल करने वाले विराट कोहली सातवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले छह बल्लेबाज इस आंकड़े को प्राप्त कर चुके हैं। कोहली को इसलिए ही हर प्रारूप में धाकड़ बल्लेबाज माना जाता है क्योंकि वह एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

विराट कोहली ने बनाया सबसे ज्यादा मैचों का रिकॉर्ड

इससे पहले विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ मैच के लिए मैदान पर उतरते ही एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 197 मैच खेले हैं। उनसे पहले वर्ल्ड में ऐसा कोई खिलाड़ी एक ही टीम के साथ रहकर इतने मैच नहीं खेल पाया। इतने टी20 मैचों का रिकॉर्ड एक ही टीम से खेलकर बनाना मामूली बात नहीं है। ऐसा कोई दिग्गज ही कर सकता है।

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली की बल्लेबाजी के कारण ही आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा होता है। जिस दिन कोहली का बल्ला नहीं चलता उस दिन आरसीबी का भी दिन खराब सा ही नजर आता है। यह कई बार आईपीएल में देखने को भी मिला है। हालांकि विराट कोहली के धाकड़ प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी को एक बार भी ख़िताब नहीं मिला जिसका इंतजार सभी को है।

Quick Links