Virat Kohli to play 2027 world cup: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। पिछले साल टी-20 विश्व कप जीतने के तुरंत बाद ही कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब उनके वनडे और टेस्ट करियर को लेकर काफी बातचीत हो रही है। लोग लगातार कयास लगा रहे हैं कि आखिर कोहली का वनडे करियर कब तक चलने वाला है। अब कोहली ने खुद अपने वनडे फ्यूचर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कोहली ने 2027 तक वनडे खेलते रहने के संकेत दिए हैं।
एक कार्यक्रम में कोहली से फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा, मेरा अगला लक्ष्य शायद 2027 का वनडे विश्व कप जीतना होगा।
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाई थी। हालांकि, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला था। तीन मैचों की इस सीरीज में कोहली के बल्ले से केवल एक अर्धशतक आया था। उनकी फॉर्म को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन आईसीसी इवेंट में कोहली का अलग ही अंदाज दिखाई पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और कोहली ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में केवल 22 रन बना पाने के बाद कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की थी। नाबाद 100 रनों की पारी खेलते हुए कोहली ने भारत को शानदार जीत दिलाई थी। उनका इस पारी के बाद ऐसा लग गया था कि कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट चुके हैं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने कोहली ने 84 रनों की पारी खेली और भारत को फाइनल का टिकट दिलाया। कोहली फिलहाल जिस तरह की लय और फिटनेस में हैं उनके लिए 2027 का वनडे विश्व कप खेलना अधिक मुश्किल नहीं होगा।
फिलहाल कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। सीजन के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाने के बाद दूसरे मैच में भी उन्होंने 30 रनों की पारी खेली थी। उनकी टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है और अब उनका अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो अप्रैल को होना है।