Virat Kohli 300 ODI : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है। वहीं भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड इस मुकाबले में अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली के अब 300 वनडे मैच पूरे हो गए हैं। यह कारनामा करने वाले वो 22वें खिलाड़ी बने हैं। इस तरह विराट कोहली के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। अब वो चाहेंगे कि अपने इस 300वें वनडे मैच को यादगार बनाया जाए और एक बड़ी पारी खेली जाए।
विराट कोहली के 300वें वनडे को लेकर भारतीय प्लेयर्स ने दी शुभकामनाएं
इससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने विराट कोहली को उनके 300वें वनडे के लिए शुभकामनाएं दी थीं। बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सभी खिलाड़ी विराट कोहली को शुभकामना देते नजर आ रहे हैं। कुलदीप यादव ने विराट कोहली के 300वें वनडे मैच को लेकर कहा,
जब एक युवा खिलाड़ी के तौर पर आप खेलना स्टार्ट करते हैं तो फिर सोचते हैं कि भारत के लिए एक मैच खेलें। लेकिन जब आप 300 मैच खेल लें तो फिर इससे यह पता चलता है कि आपकी जर्नी पूरी समर्पण और अनुशासन के साथ भरी रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप भारत के लिए ऐसे ही खेलते रहें और बहुत सारे मैच विनिंग रन बनाते रहें।
वहीं अर्शदीप सिंह ने भी विराट कोहली के 300वें वनडे मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
आपने भारतीय फैंस को 300 बार सेलिब्रेट करने का मौका दिया है। आपने अपनी आक्रामकता से युवा खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया है और ऐसे ही प्रभावित करते रहें।
कुलदीप और अर्शदीप के अलावा श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने भी विराट कोहली को उनके 300वें वनडे मैच के लिए मुबारकबाद दी। विराट कोहली ने अपने करियर में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में वनडे में अपने 14 हजार रन पूरे किए थे। यह कारनामा करने वाले वो दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगराकार ने ही यह रिकॉर्ड बनाया था। अब कोहली भी इसमें शामिल हो गए हैं।