विराट कोहली ने IPL 2025 के बीच उठाया बड़ा कदम, इंस्टाग्राम से हटा दिए सभी खास पोस्ट; फैंस के बीच हलचल

विराट कोहली
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से हटाए सभी खास पोस्ट (photo credit: instagram/virat.kohli)

Virat Kohli removed all special posts from Instagram: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल फ्रेन्चाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अहम खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल के बीच चर्चा में आ गए हैं। दरअसल बीच आईपीएल खबरें आ रही हैं, कि विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से सभी जरुरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया या फिर इसके पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन विराट कोहली के इस कदम के बाद से सोशल मीडिया पर अलग ही हलचल मच गई है। आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

Ad

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हटाए अहम पोस्ट

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर खबरें है कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से विज्ञापन रिलेटेड सभी पोस्ट हटा दिए है। इस बात की जानकारी देते हुए viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर लिखा कि विराट कोहली ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से सभी विज्ञापन हटा दिए हैं। यह कदम उनके पिछले फैसले के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत सोशल मीडिया पोस्ट पर कम और अपने जीवन और क्रिकेट पर ज्याद ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से समय और एनर्जी दोनों की बर्बादी होती है। हालांकि, विराट कोहली की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जिसमें बताया गया हो कि उन्होंने विज्ञापन क्यों हटाए। लेकिन फैंस इस मामले पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया जरुर व्यक्त कर रहे हैं।

Ad

फैंस ने विराट कोहली के पोस्ट डिलीट मामले पर व्यक्त की प्रतिक्रियाएं

एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि क्योंकि कॉन्ट्रेक्ट जितने महीने और साल को होगा, तभी तक तो पोस्ट रखी जाएगी। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा आईपीएल ट्रॉफी पोस्ट (आईपीएल ट्रॉफी को पोस्ट शेयर करनी है, इसी वजह से पुरानी पोस्ट डिलीट की) वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि पैसे भी वापस करते हुए पोस्ट डालो।

फैंस ने विराट कोहली की पोस्ट पर किए तमाम कमेंट्स (photo credit: instagram/virat.kohli)
फैंस ने विराट कोहली की पोस्ट पर किए तमाम कमेंट्स (photo credit: instagram/virat.kohli)

एक अन्य फैन ने लिखा कि कॉन्ट्रेक्ट खत्म पैसा हजम। एक फैन ने लिखा कि शुक्र है वरना सिर्फ एडवरटाइसमेंट की ही पोस्ट डालते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications