Aakash Chopra Picks RCB Playing XI: आईपीएल 2025 के आगाज में बस दो दिन का समय बाकी है। लीग का पहला मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच 22 मार्च को ईडन गार्न्डस में खेला जाएगा। रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब पूर्व भारतीय क्रिकटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे। नंबर तीन पर रजत पाटीदार खुद खेलने का सोचेंगे या देवदत्त पडीक्कल को मौका देना चाहेंगे। अगर वह देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाते हैं हैं तो लोअर मिडिल ऑर्डर के लिए टिम डेविड और मनोज भंडागे अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा हैं। लियाम लिविंगस्टोन और क्रुणाल पांड्या ऑलराउंडर के रूप में बेहतर ऑप्शन हैं। तेज गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड जैसे बेहतरीन गेंदबाजी टीम में मौजूद हैं। अगर हेजलवुड सीजन के कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो नुवान तुषारा भी कुछ मैचों में नजर आ सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोमारियो शेफर्ड को विदेशी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
रसिक डार सलाम और स्वास्तिक चिकारा सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी है। फ्रेंचाइजी ने अपने बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी शामिल नहीं किया। सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या के रूप में आरसीबी के पास दो ही स्पिनर हैं।
विराट कोहली बन सकते हैं टॉप स्कोरर
आकाश ने आगे कहा कि सीजन में एक बार फिर विराट कोहली सबसे ज्यादा रन और जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए नजर आ सकते हैं। टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने भी आरसीबी को सुझाव दिया है कि घरेलू जमीन पर फ्लेट पिच पर न खेलें और इन्हें घरेलू जमीन पर ज्यादा फायदा नहीं मिलता है।
IPL 2025 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई RCB की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, मनोज भंडागे, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड/नुवान तुषारा