Virat Kohli message to AB de Villiers: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सभी टीमों ती तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी सीजन के शुरुआती मुकाबलों के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। 18वें सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगा।
दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने फ्रेंचाइजी के सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। डिविलियर्स ने बताया कि जैसे ही मैंने एक जगह पर 'ई साला कप नामदे' कहा तो तुरंत मुझे विराट कोहली ने मेसैज किया और कहा कि इसका इस्तेमाल अब कहीं मत कीजिए।
क्या है 'ई साला कप नामदे' का मतलब
बता दें कि 'ई साला कप नामदे' आरसीबी के फैंस का मशहूर नारा है, जो फैंस टीम को स्पोर्ट करने के लिए अक्सर मैदान पर बोलते हैं। पिछले कुछ सालों से यह लगातार चर्चा में है और इसका मतलब है कि 'इस साल कप हमारा है'। डिविलियर्स ने कहा कि अगर आईपीएल के 18वें सीजन में आरसीबी अपना पहला खिताब जीतने में सफल हो पाती है तो फ्रेंचाइजी के पहला टाइटल जीतने की खुशी में वह खिलाड़ियों के साथ जश्न में शामिल होंगे।
दरअसल आईपीएल के 17 सीजन में आरसीबी एक भी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। 18वें सीजन में आरसीबी के खिलाड़ी आईपीएल टाइटल जीतकर 17 सालों का सूखा खत्म करना चाहेंगे।
डिविलियर्स और विराट कोहली का आईपीएल करियर
अगर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बात करें तो वह आईपीएल में 2011 से 2021 तक आरसीबी का हिस्सा रहे। पहले 3 सालों तक डिविलियर्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। डिविलियर्स ने लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 184 मैचों की 170 पारियों में 150 से ज्यादा के स्टाइक रेट से 5162 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 2008 से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, विराट कोहली ने भी आरसीबी के लिए खेलते हुए 8 शतक जड़े हैं। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 8 हजार 4 रन बनाए हैं और इस आंकड़े के आसापास भी कोई खिलाड़ी नहीं है।