विराट कोहली ने कैच पकड़कर खास अंदाज में मनाया जश्न, डगआउट में रियान पराग को देखते हुए किया बिहू डांस; देखें वीडियो

Neeraj
Photo Credit: X@CricCrackUp Snapshots
Photo Credit: X@CricCrackUp Snapshots

Virat Kohli Bihu Dance: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में श्रीलंका और भारत (SL vs IND) की टीमें दूसरे वनडे मुकाबले में आमने-सामने हैं। मुकाबले की शुरुआत में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने अपने अनोखे डांस मूव के जरिए रियान पराग के साथ-साथ फैंस को भी खुश किया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

विराट कोहली ने किया बिहू डांस

दरअसल, भारतीय पारी का 27वां ओवर अक्षर पटेल ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा ने एक शॉट खेला, लेकिन गेंद ठीक से उनके बल्ले पर नहीं आई। गेंद कवर की दिशा में हवा में गई और विराट कोहली ने एक आसान कैच लपका लिया। कैच लपकने के बाद विराट कोहली काफी खुश नजर आए और उन्होंने इसका जश्न अनोखे तरीके से मनाया। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने डगआउट में बैठे रियान पराग को देखते हुए बिहू डांस किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

समरविक्रमा ने 31 गेंद में 14 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल रहा। सीरीज के पहले मुकाबले में भी उनका बल्ला शांत रहा था और वह सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे।

पहले वनडे में शांत रहा था विराट कोहली का बल्ला

विराट कोहली ने इस साल का अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेला, जिसमें वह अपने रंग में नहीं नजर आए थे। उन्होंने 24 गेंद में 32 रन बनाए थे और टीम को बीच मझदार में छोड़कर आउट हो गए थे।

पहले वनडे में टीम इंडिया को चेज करने के लिए 231 रन का टारगेट मिला था। हालांकि ये टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था, फिर भी टीम इंडिया इसे चेज नहीं कर पाई थी। पूरी भारतीय टीम 47.5 ओवरों में 230 रन पर ऑलआउट हो गई थी और स्कोर लेवल होने की वजह से मैच टाई हो गया था। हालांकि, दूसरे मैच में टीम इंडिया को किंग कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। ताकि टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर सके।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now