भारतीय टीम (India Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रचा। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ा। कोहली ने 97 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए थे।
कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने इसे बखूबी साबित करके भारत को लगातार चौथी जीत दिलाई।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि कोहली लक्ष्य का पीछा करते समय इसलिए शानदार रहते हैं क्योंकि वो हमेशा स्थिति के मुताबिक खेलते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली फालतू गेंदें खराब नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा, 'कोहली हमेशा स्थिति के हिसाब से खेलते हैं और इसलिए वो रन चेज के समय शानदार रहते हैं। वो अपने हाथ से स्थिति को फिसलने नहीं देते हैं। वो कभी गेंदें खराब करना पसंद नहीं करते हैं। इस तरह की पिच पर वो आपको दिखाते हैं कि कैसे खेलना है। अगर लक्ष्य 350 का होता तो कोहली आपको अलग लय में खेलते हुए दिखते। वो इतना जरूर सुनिश्चित करते हैं कि टीम जीत के करीब पहुंचे।'
नासिर हुसैन का मानना है कि भारत के टॉप-3 बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'मैं लंबे समय से सोच रहा हूं। रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका रिकॉर्ड इसे बयां करता है। उन्होंने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिस तरह रोहित, गिल और कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं, ये तीनों मिलकर विरोधी टीम के गेंदबाजों पर बहुत ज्यादा दबाव बना रहे हैं।'
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात देकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत अब रविवार को धर्मशाला में टेबल टॉपर न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।