#2 40 वनडे शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
अपने शुरुआती करियर में कुछ दिन अपने फॉर्म को लेकर जूझने के बाद विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान रन बनाने में काफी नियमित रहे हैं। उन्होंने 224 मुकाबलों में लगभग 60 की औसत से 10693 रन बनाए हैं जिसमें 40 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। इन मुकाबलों में उनकी स्ट्राइक रेट 92.6 रही। विराट कोहली ने वनडे मुकाबलों में अर्धशतक लगाने के बाद लगभग 41% मौके में अपने अर्धशतक को शतक में बदला है।
दूसरी और सचिन तेंदुलकर 224 वनडे मुकाबलों के बाद 8350 रन ही बना पाए थे, जिसमें 23 शतक और 44 अर्धशतक सम्मिलित हैं। जबकि इतने ही मुकाबले में विराट कोहली ने 40 शतक लगा दिए। वनडे क्रिकेट में अपने 40 शतक पूरा करते समय सचिन तेंदुलकर की आयु 33 वर्ष और 142 दिन थी, जबकि विराट कोहली की आयु मात्र 30 वर्ष और 121 दिन है। ऐसे में विराट कोहली 40 वनडे शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी बन गए हैं।