ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने तोड़े तीन बड़े रिकॉर्ड

india vs australia 2nd odi 2019

#1 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

virat kohli

विराट कोहली उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शमिल हो गए हैं जिनका प्रदर्शन अपनी टीम के कप्तान बनने के बाद दिन प्रतिदिन और भी अच्छा होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का कप्तान के रूप में सर्वाधिक तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तान के रूप में 9000 रन बनाने के लिए 204 पारियां खेली थी। जबकि विराट कोहली ने मात्र 159 पारियों में ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इन दोनों के बाद साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 220 पारियों में 9000 रन बनाए थे, जबकि चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 253 पारियों में यह कारनामा किया था। इसके अलावा कप्तान के रूप में सर्वाधिक तेज 4000, 5000, 6000, 7000, 8000 और 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हैं।

Quick Links