BAN सीरीज से पहले तूफानी मोड में विराट कोहली, जबरदस्त शॉट से तोड़ दी स्टेडियम की दीवार

विराट कोहली ने तोड़ दी चेपॉक की दीवार (Photo Credit - @Trend_VKohli/@CricCrazyJohns)
विराट कोहली ने तोड़ दी चेपॉक की दीवार (Photo Credit - @Trend_VKohli/@CricCrazyJohns)

Virat Kohli Breaks Chepauk Wall Practice Session : भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी इन दिनों बांग्लादेश सीरीज के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हर कोई काफी कड़ी मेहनत ट्रेनिंग सेशन में कर रहा है। बांग्लादेश टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वो लंबे समय के बाद एक्शन में नजर आएंगे और इसी वजह से अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Ad

विराट कोहली ने अपने शॉट से तोड़ी चेपॉक की दीवार

विराट कोहली की अगर बात करें तो चेपॉक में इस वक्त वो काफी कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनकी प्रैक्टिस को देखकर लग रहा है कि विराट कोहली लंबे-लंबे शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि विराट कोहली ने बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा शॉट लगाया जो काफी तगड़ा था और इसी वजह से चेपॉक स्टेडियम की एक दीवार भी टूट गई। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोहली के शॉट से दीवार में छेद हो गया। आप भी देखिए ये तस्वीर।

Ad

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए दोनों ही टीमें इस वक्त चेन्नई में मौजूद हैं। टीम इंडिया ने काफी लंबे समय से कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। इस साल की शुरुआत में टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी और उसके बाद से अब जाकर खेल रहे हैं। इसी वजह से उस माहौल में ढलने के लिए भारतीय टीम काफी तगड़ा प्रैक्टिस कर रही है। रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को एक्शन में देखा गया है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद काफी ज्यादा उत्साहित है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया था और इसी वजह से उन्हें लगता है कि टीम इंडिया को भी वो आसानी से हरा देंगे। उनके कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने कहा है कि उनका एकमात्र टार्गेट टीम इंडिया को दोनों ही मैचों में हराना रहेगा। उन्होंने कहा कि हम दोनों ही मैचों में जीत के लिए खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications