सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल (Chris Gayle) के 14000 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय कप्तान के लिए ये उतना आसान भी नहीं होगा।
क्रिस गेल के टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने अभी तक 431 टी20 मुकाबले में कुल 14038 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान हासिल की। उन्होंने 38 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 67 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके साथ ही उनके टी20 में 14000 रन भी पूरे हो गए। ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं और पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे पायदान पर हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी क्रिस गेल से काफी ज्यादा पीछे हैं। पोलार्ड ने 10836 और शोएब मलिक ने 10741 रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में 9922 रन हैं
भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 9922 रन हैं और वो क्रिस गेल से अभी 4000 से ज्यादा रनों से पीछे हैं।
इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि विराट कोहली भी ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
मेरा मानना है कि विराट कोहली इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें काफी सारे टी20 मुकाबले खेलने होंगे। एक-डेढ़ साल पहले वो जिस तरह की फॉर्म में थे वही फॉर्म उन्हें दोबारा हासिल करनी होगी।
ये भी पढ़ें: "मुझे जिम्बाब्वे के साथ खेलना है" पाकिस्तान की लगातार 3 मैचों में हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़