विराट कोहली और कितने साल खेलेंगे क्रिकेट? दिग्गज बल्लेबाज के करीबी ने दिया बड़ा बयान

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Rajkumar Sharma Statement on Virat Kohli: विराट कोहली इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के बाद से कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। कोहली को आउट ऑफ फॉर्म देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें इस संन्यास लेने की भी सलाह देते नजर आए। इसी बीच कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कोहली और कितने साल तक क्रिकेट खेलने वाले हैं

विराट पांच साल और क्रिकेट खेलेंगे- राजकुमार शर्मा

दैनिक जागरण को दिए बयान में राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट कोहली अगले पांच सालों तक और क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिग्गज बल्लेबाज के पूर्व कोच के इस बयान से कोहली के फैंस जरूर काफी खुश होंगे। फैंस भी चाहते हैं कि कोहली 2027 में खेले जाने वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लें और भारत को खिताब जिताने में मदद करें।

कोहली की फॉर्म की बात करें, तो वो पिछले कुछ समय से काफी खराब रही है। भले ही कोहली बीच-बीच में कभी बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन वह अपने पुराने रंग में नजर नहीं आ रहे। इसका खामियजा टीम को भुगतना पड़ा है।

एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में कोहली जिस तरह अपनी पुरानी गलतियों को दोहराते हुए आउट हुए थे, उससे सुनील गावस्कर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए थे। उन्होंने कोहली को सिडनी में खेली गई सचिन तेंदुलकर की 241 रन वाली पारी से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी थी। हालांकि, कोहली के पूर्व कोच को गावस्कर की ये सलाह पसंद नहीं आई थी।

उन्होंने कहा था कि विराट 2008 से ही अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। सिर्फ दो पारियों के आधार पर यह कहना अनुचित होगा कि वह फॉर्म में नहीं हैं। विराट इस सीरीज में पहले ही शतक जड़ चुके हैं। कितने खिलाड़ियों ने इस सीरीज में शतक लगाया है? इसी के साथ राजकुमार ने उम्मीद जताई कि कोहली जल्द वापसी करेंगे। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में आयोजित होगा, इस टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications